देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

जबलपुर-सिवनी तथा सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग की मरम्मत हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

सिवनी 29 जुलाई 2024 (लोकवाणी)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप,अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर सुश्री जैन ने सड़क मरम्मत एवं प्रबंधन को लेकर सड़क निर्माण विभागों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों को सिवनी-बालाघाट मार्ग में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान के मद्देनजर संपूर्ण मार्ग का सर्वे कर ब्लेक स्पॉट के चिन्हांकन के साथ-साथ आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क में सकरे एवं मोड़ वो स्थानों पर वाहनों की स्पीड कम करने के लिए ब्रेकर, रंबल स्टेप आदि बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह एनएचएआई के अधिकारियों को जबलपुर-सिवनी तथा सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग के मरम्मत के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने संपूर्ण मार्ग में गड्डों के भराव के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिए हैं। इसके अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जैन ने विगत दिवसों में हुई भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण खराब हुई सड़कों एवं पुलों की भी विभागवार समीक्षा कर सभी मार्गों एवं पुलों के मरम्मत के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने नलजल योजनाओं की प्रगति तथा हैंडओवर की समीक्षा कर सभी सीईओ जनपदों को योजनाओं की हैंडओवर के पूर्व गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टंकियों के रिसाव, पाईप लीकेज जैसी समस्या आने पर हैंडओवर न लेकर पीएचई को सुधार कार्यों के लिए अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों को अधिसूचित सेवाओं से लाभांवित करने की प्रगति की भी विकासखंडवार समीक्षा की गई तथा सभी जनपदों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बाढ़ से प्रभावित फसलों की रिपोर्ट दे अधिकारी
कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों एवं संपत्तियों का भी आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टे वितरण की तैयारियों के लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने नंदन फलोद्यान योजना अंतर्गत विकासखंडवार लक्षित उद्यान के विरूद्ध प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकतम उद्यानों के संचालन के लिए महिला स्व-सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रबंधक अजीविका मिशन को दिए हैं।
दवा का छिड़काव के निर्देश
कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मलेरिया एवं डेंगू के मरीजों की स्थिति एवं ग्रसित क्षेत्र के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के माध्यम से जरूरी दवाईयों के छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने विभागवार सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों एवं समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की तथा सभी शिकायतों को समय-सीमा निराकृत करने के संबंध में निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *