मध्य प्रदेश सिवनी

SEONI : कामता ग्राम में उल्टी दस्त प्रकोप, एक महिला की मौत, जिला अस्पताल में 6 भर्ती, ग्राम में ही 10 का इलाज कर रही चिकित्सा टीम

सिवनी 17 जुलाई (लोकवाणी)। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम में उल्टी दस्त के प्रकोप से एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 6 मरीजों को जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया है तथा 10 मरीजों का इलाज ग्राम कामता में ही चिकित्सा विभाग की जिला एवं खंड स्तरीय टीम के द्वारा किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज के बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत की सूचना मिलने के बाद विभागीय दल ग्राम कामता पहुंच गया है। उल्टी दस्त के कारण एक महिला सुक्को बाई पति चमरूलाल उम्र 65 वर्ष की घर पर ही मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की सिवनी, कान्हीवाड़ा व छुई की टीम के द्वारा घूम-घूम कर ग्राम के 38 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 16 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित पाये गए है। जहां 10 मरीजों का ग्राम में ही इलाज किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में 6 मरीज भर्ती
ग्राम कामता के उल्टी दस्त से पीड़ित 6 मरीजों को जिला चिकित्सालय सिवनी के लिए रिफर किया गया है जिसमें अखिलेश पिता प्रभुदयाल यादव 28 वर्ष, दुर्गेश पिता संतोष चंद्रवंशी 17 वर्ष, बलराम पिता ब्रजेश यादव 16 वर्ष, शिवानी पिता संजय भलावी 16 वर्ष, अंजली पिता राजेश भलावी 17 वर्ष व एक अन्य का नाम शामिल है। इन्हें भर्ती किया जाकर उपचार किया जा रहा है। बीएमओ ने ग्रामीणों के उल्टी दस्त से पीड़ित होने का कारण पीने का पानी का दूषित होना बताया है।
स्वास्थ्य टीम की सतत् निगरानी
डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया गया कि ग्राम कामता में स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में टीम द्वारा की गई जांच में उल्टी दस्त, बुखार व दर्द से पीड़ित पाये गए है। जहां टीम ने उपचार हेतु आवश्यक सलाह के साथ दवाएं भी उपलब्ध करायी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम कामता पर सतत् निगरानी रखे हुए है तथा एक सप्ताह तक टीम पूरे ग्राम को सर्विलेंस में रखा गया हैै।
वाक्स………………….
पीएचई विभाग ने लिए सेंपल, आज आयेगी पानी रिपोर्ट
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि कामता ग्राम में उल्टी दस्त से ग्रामीणों के पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह से विभागीय दल पहुंचा दिया गया है। विभागीय दल ने ग्राम में स्रोतों से पीने के पानी के सेंपल लिए है जिसकी जांच होना बाकी है, आज गुरूवार को पानी रिपोर्ट आ जाएगी। पानी के दूषित होने के कारण उल्टी दस्त से ग्रामीणों का बीमार होना नहीं कहा जा सकता क्योकि अभी जांच रिपोर्ट आयी नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि ग्रामीण दूषित पानी पीने से बीमार हुए है या अन्य कोई कारण है।

………………………………………………………………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *