सिवनी 17 जुलाई (लोकवाणी)। जिले में नव नियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण के दौरान राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन की सिवनी जिले में पदस्थ टीम ने खुशहाली एवं परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता के महत्व को लेकर एक दिवस प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में लगभग 200 से अधिक नव नियुक्त पटवारी शामिल हुए।
राज्य आनंद संस्थान की मास्टर ट्रेनर श्रीमति नीलम विश्वकर्मा ने आनंद की ओर विषय पर अपनी प्रस्तुति दी जहां यह बताया गया कि राज्य का पूर्ण विकास नागरिकों की मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक उन्नति तथा प्रसन्नता से ही संभव है। विकास का मापदण्ड मूल्य आधारित होने के साथ-साथ आनंद ज्ञात करने वाला भी होना चाहिए। इस अवधारणा को साकार करने के लिए भौतिक प्रगति के पैमाने से आगे बढ़कर आनंद के मापकों को भी समझे जाने की आवश्यकता है। इस दिशा में मध्यप्रदेश शासन का राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) कार्य कर रहा है। आगे बताया कि हमारा सिर्फ भौतिक प्रगति व सुविधाओं से अनिवार्य रूप से प्रसन्न रहना संभव नहीं है। हम कैसे स्वयं को शांत समय लेते हुए अल्प विराम देकर जीवन के हर पल को आनंदित कर सकते है। साथ ही यह भी बताया कि हम शासकीय सेवा में रहते हुए कितनी भी तरक्की क्यों न कर ले यदि हमारे जीवन में रिश्ते मजबूत नहीं है तो हम आनंदित नहीं रह सकते है।
मास्टर ट्रेनर नैना बरकड़े ने उपस्थित पटवारियों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वयं से जुड़कर हम अंदर की कमियों पर नजर रख सकते है तथा अंदर की कमियों में सुधार कर आगे की ओर बढ़ सकते है। वहीं नरेश मिश्रा ने बताया कि हम अपने कार्यालयों में आय-व्यय का लेखा जोखा बनाते है लेकिन हम अपने जीवन का लेखा जोखा नहीं बनाते हैं। हमें अपने जीवन का लेखा जोखा बनाकर इस बात का आंकलन कर सकते है कि हम कहां नुकसान में है और कहां लाभान्वित हो रहे है। अरूण राय ने इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को अहसास कराया कि हम खुद पर कम विश्वास करते है जबकि हमारे अंदर अपार संभावनाएं है खुद को पहचानने की आवश्यकता है। वही नीलेश जैन ने बताया कि हम कैसे राज्य आनंद संस्थान से जुडकर आगे बढ़ सकते है।
कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर गेंदलाल नामदेव ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, ऐसे कार्यक्रम बहुत मुश्किल से मिलते है। नव नियुक्त पटवारियों के बीच राज्य आनंद संस्थान के मास्टर टेªनर श्रीमति नीलम विश्वकर्मा, नैना बरकड़े, सुश्री श्रद्धा ठाकुर, उपमा बर्वे, नरेश मिश्रा, अरूण राय उपस्थित रहे। वही राजस्व विभाग से डिप्टी कलेक्टर गेंदलाल नामदेव, सेवानिवृत कर्मचारी साधूलाल राहंगडाले, नेकराम राहंगडाले, श्री गौतम, राजस्व निरीक्षक सोमेन्द्र बिसेन व श्री बघेल आदि की उपस्थिति रही।
