सिवनी 18 july (lokwani) कोतवाली सिवनी में गत दिवस 16 जुलाई 2024 को वृद्ध महिला सुनीता निमजे पति स्व. हुकुमचंद निमजे जाति कोष्टी उम्र 66 साल निवासी टपरा मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड सिवनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका टपरा मोहल्ला में स्वंय का मकान है जिसमें बेटा अनिल निमजे एवं बहू कमला निमजे रहती है मुझे साथ नहीं, रखते साथ रहने को बोलती हूं तो लडाई झगडा करते है।
इस प्रकरण में थाना कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी एवं उनकी टीम उनि जयशंकर उड़के, शिवम बघेल, फरहीन खान, द्वारा अनिल निमजे एवं कमला निमजे को समझाइश दी एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु बनाये गये संरक्षण एवं भरण पोषण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई जो पुत्र द्वारा पुलिस की समझाईश को मानते हुए अपनी माँ को अपने साथ रखने एवं प्रति माह खाना खर्चा हेतु एक मुश्त राशि तय कराई गई, साथ ही समझाइश दी गई कि अजीवन मां की देखरेख एवं भरण पोषण खुशी से करे बाद समझाइश के वृद्ध महिला सुनीता निमजे को बेटा एवं बहू के सुपुर्द कर रूकसत किया गया। वृद्ध महिला द्वारा पुलिस के इस कराये हुए समझौते को खुशी खुशी स्वीकार कर दुआए दी एवं उक्त महिला की बेटियो द्वारा इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।