लखनादौन/सिवनी 21 जुलाई (लोकवाणी)। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर लखनादौन में मध्य प्रदेश स्पेशल एंड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसाइटी भोपाल के बायलॉज अनुसार गठित विद्यालयीन समिति की बैठक श्री हिमांशु जैन (आईएएस) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कन्या शिक्षा परिसर लखनादौन की जिला स्तरीय समिति से कलेक्टर की अध्यक्षता में अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई एवं विद्यालय संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्री हिमांशु जैन द्वारा विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए, साथ ही समिति द्वारा विभिन्न प्रस्तावों पर जैसे छात्राओं के लिए स्टेशनरी, पाठ्य पुस्तक, यूनिफॉर्म, बिस्तर सामग्री एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री शासन के नियम अनुसार क्रय कर भुगतान करने की अनुमति प्रदान की गई। इस बैठक में बीएमओ डॉक्टर अशोक सहलाम, एसडीओ पीएचई हर्षित सिंह बैस, प्राचार्य अनिल चौरसिया, उप प्राचार्य नीरज दुबे, लेखापाल जितेंद्र राजपूत, पालक सोहनलाल गुरगे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।