छपारा 22 जुलाई (लोकवाणी)। बीते रविवार को लगातार 2 घंटे से हो रही बारिश में छपारा जलमग्न हो गया तथा मूसलाधार बारिश के चलते मुख्य रूप से महाराणा प्रताप कॉलोनी, चौरसिया कॉलोनी, फरेश कॉलोनी में पानी घरों में घुस गया है। सोमवार को तीन कालोनियों में पानी भरने की सूचना पाकर सोमवार को लखनादौन एसडीएम ने मौका निरीक्षण किया है।
बीते दिवस फोरलेन बायपास के बाद से शुरू हुई नगर की तीन कालोनियों में जल जमाव की समस्या का समाधान खोजने हेतु मौके पर पहुंचकर कलेक्टर ने निरिक्षण किया था तथा समस्या निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। इसके बाद अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया परिणाम स्वरूप तीनों कालोनियों में स्थिति जस की तस बनी हुई है।
सोमवार को नगर परिषद छपारा के मुख्य रूप से महाराणा प्रताप कॉलोनी, चौरसिया कॉलोनी, फरेश कॉलोनी में पानी घरों में भरने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को लखनादौन एसडीएम हिमांशु जैन, सीएमओ श्याम गोपाल भारती, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर शिवाकांत सिंह एवं पार्षद रामेश्वर बंजारा पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया।