छपारा 21 जुलाई (लोकवाणी)। बीते दिवस फोरलेन बायपास के बाद से शुरू हुई नगर की तीन कालोनियों में जल जमाव की समस्या का समाधान खोजने हेतु मौके पर पहुंचकर कलेक्टर ने निरिक्षण किया था तथा समस्या निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे।
रविवार को लगातार 2 घंटे से हो रही बारिश में छपारा जलमग्न हो गया तथा
मूसलाधार बारिश के चलते कई कॉलोनी वार्डों में पानी घुस गया है जिसमें मुख्य रूप से महाराणा प्रताप कॉलोनी, चौरसिया कॉलोनी, फरेश कॉलोनी में पानी घरों में घुस गया है ।इस बात की जानकारी कलेक्टर मैडम को छपारा दौरे के दौरान दी गई थी कि लगातार बारिश होती है तो इन कॉलोनी में बने मकानों में पानी घुस जाता है और कलेक्टर द्वारा बाईपास का मौका निरीक्षण भी किया था और कहा गया था जल्द से जल्द आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। लेकिन स्थिती यथावत बनी हुई है और क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है।
जानकारी के अनुसार लगातार बारिश के करण छपारा के तकिया वार्ड, लड़ाईया मोहल्ला, कुम्हारी वार्ड सहित अन्य वार्डों में भी पानी भर गया है। इस मामले में नगर परिषद की लापरवाही सामने आई है और आम जनता को खामियाजा भुगतन पड़ रहा है।