सिवनी। 23 जुलाई (लोकवाणी)। मध्य प्रदेश के सिवनी में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई है। बाढ़ का पानी दुकान से लेकर मकान तक में घुस चुका है। जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वही लगातार बारिश वैनगंगा नदी उफान पर है। लखनवाड़ा में वैनगंगा नदी के किनारे स्थित मंदिर और दुकानें डूब गई हैं। इसके साथ ही बाढ़ के पानी से बिजली के पोल और ट्रांसफर गिर पड़े हैं। इसके अलावा स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि बच्चों को परेशानी न हो। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर जाने से आमजन परेशान है। वहीं, सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 23 जुलाई को छुट्टी के आदेश दिए है।
