सिवनी। 23 जुलाई (लोकवाणी)। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत मुआरी-खापा गांव के खेत में काम कर रहे पति-पत्नी घर वापस लौटने के दौरान नाला में आई बाढ़ में फंस गए। पहाड़ों के बीच स्थित नाला में लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता देख दोनों जान बचाने एक पेड़ में चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार मूसलाधार वर्षा के बीच बंडोल के मुआरी-खापा गांव में खेत में काम कर रहे पति-पत्नी घर वापस लौटने के दौरान नाला के तेज बहाव में फंस गए। पहाड़ों के बीच स्थित नाला में लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता देख दोनों जान बचाने एक पेड़ में चढ़ गए। वहीं बरघाट में नाला को पार करते समय एक बाइक सवार बाइक समेत बह गया। सूचना मिलते ही बरघाट पुलिस के साथ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की।
सूचना मिलने पर बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे, भोमा सर्किल नायब तहसीलदार शनिशाह परतेती, सिवनी एसडीएम मेद्या शर्मा सहित एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ के दल ने रूद्र रूप में बह रहे नाले के तेज बहाव में मोटर वोट को उतार कर पेड़ में फंसे सवितलाल (45) व उसकी पत्नी संतोषी भलावी (40) को सुरक्षित बचा लिया है।