देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

70 हजार ठगी के मामले में पीड़ित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को नहीं मिला न्याय

  • बीपीएम को बचाने उच्च अधिकारी सक्रिय
    सिवनी 29 जुलाई 2024 (लोकवाणी)।स्वास्थ्य केंद्र छपारा के बीपीएम योगेंद्र सेन पर बीते माह आशा कार्यकर्ता जनकपुरी डहेरिया ने दर्जनों ऑडियो रिकॉर्डिंग के सहित 70 हजार रुपए ठगने की शिकायत जिला कलेक्टर को किया है। आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर सीएमएचओ द्वारा चार सदस्यीय डॉक्टर की टीम से जांच भी करवाई जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक बीपीएम पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
    बताया गया कि पीड़िता आशा कार्यकर्ता ने 31 मई को तात्कालीन कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को एक लिखित आवेदन एवं दर्जनों ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी सहित बीपीएम के द्वारा 70 हजार रुपए नौकरी से निकालने व बचाने की धमकी के माध्यम से वसूलने की प्रमाणित शिकायत प्रस्तुत की गई थी। शिकायत के एक माह बाद 1 जून को सीएमएचओ श्री जयपाल सिंह ठाकुर द्वारा चार सदस्यीय डॉक्टर की जांच टीम से जांच करवाई जा चुकी है। जांच के पश्चात आज दिनांक तक कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं किया गया। वहीं चर्चाएं यह भी है कि बीपीएम को बचाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगे हुए है।
    नवागत कलेक्टर श्री संस्कृति जैन से भी की शिकायत
    जब पीड़िता द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रमाणित साक्ष्य सहित शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़िता ने पुनः जनसुनवाई और और नवागत कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर दोबारा साक्ष्य सहित शिकायत प्रस्तुत किया है लेकिन पीड़िता की शिकायत पर 15 दिवस बीत जाने के बाद भी बीपीएम पर लगे आरोपों की सत्यता की जांच नहीं कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *