देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी में ड्रग्स की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

सिवनी 29 जुलाई 2024 (लोकवाणी)। नशा युवा पीढ़ी के लिये न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है बल्कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिये बोझ स्वरूप हो जाता है उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिये उपादेयता शून्य हो जाती है। वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिये अभिशाप बन जाता है। वही सिवनी कोतवाली पुलिस इस नशे को लेकर सजग तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि बारापत्थर क्षेत्र में लगातार सफेद पावडर युवा पीढ़ी एवं स्कूली छात्रों के द्वारा उपयोग किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के कारोबार पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे। वही 28 जुलाई कोे मुखबिर सूचना के आधार पर काली चौक से सूफी नगर रोड मीनाक्षी एकेडमी के पास सिवनी में दो व्यक्ति क्रमश: मनीष बघेल पिता राम मिलन बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी डी.पी. चतुर्वेदी कालेज के पास सी.व्ही. रमन वार्ड सिवनी व हर्षिल बघेल पिता जयनारायण बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बींझावाडा थाना डूंडा सिवनी मादक पदार्थ एम.डी. पावडर अपने पास रखे हुए है। सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये गए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, जहां 02 आरोपी अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पावडर लिये पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 2.58 ग्राम एम.डी. पावडर (कीमत 7500 रूपये) को जप्त करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध 8/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो मोवाईल फोन व 3400 रूपये नगदी भी बरामद किया है।
बताया गया कि इस प्रकरण में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर आरोपियों के पास एम.डी. पावडर पहुंचने का स्रोत क्या है। उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व से सट्टा, मारपीट जैसे अपराध पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *