सिवनी

धूमा : अतिक्रमण हटवा कर नालियों की सुध भूला प्रशासन*

  • *अतिक्रमण हटवा कर नालियों की सुध भूला प्रशासन*
    *अतिक्रमण के वाद परेशान धूमा के आम लोग*

सिवनी / धूमा 10 मई 2021(लोकवाणी)।प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर लखनादौन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में पिछले दिनों नगरसौन्दरी करण के नाम पर अतिक्रमण हटाने की कार्यबाही की गई जिसमें लखनादौन अनुविभागीय अधिकारी सिदार्थ जैन एवं राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यबाही के चलते मेन रोड धूमा के दोनों ओर 50 फिट का अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का बुलोडजर ने धूमा की तीन तीन मंजिला इमारतो को धराशाई किया अतिक्रमण की कार्यवाही में आम जनता सहित नगर के व्यापारियों को एवं बड़ी संख्या में युवाओं को बेरोजगार कर दिया जिसके कुछ ही समय वाद कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में आज भी अनेको लोग टाट फट्टी लगाकर आवारा तत्वों व पशुओं से अपने समान की रखवाली करने मजबूर हैं लेकिन अतिक्रमण की कार्यवाही के लगभग 2 माह वीत जाने के वाद भी आज दिनांक तक कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी आम व्यक्तियो की सुध लेने नही आया लोग बाहर अपना विस्तर लगाकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं व बेरोजगार युवाओं के सामने रोजगार की बड़ी किल्लत का सामना करने को मजबूर हैं
*असमय वारिश से परेशान आमलोग*- अतिक्रमण की कार्यवाही के वाद बेघर हुये धूमा के लोगों के लिये बिन मौसम वर्षात भी कोई बज्र घात से कम नही अतिक्रमण की कार्यवाही के वाद टूटी हुई नालियों के द्वारा गंदा पानी घरों के सामने रोड से होता हुआ घरों में प्रेवेश कर रहा है जो की अतिक्रमण हटाने के वाद मालवा पूरने से भर गई हैं जिनके बनाने का जुम्मा एसडीओ पीडव्लूडी को सौपा गया था जिसका स्टीमेट भी पंचायत द्वारा दिया जा चुका है लेकिन अतिक्रमण कारवाही के कई महीनों वाद भी स्थति जस की तस बनी हुई है उल्टा नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जबकि धूमा के लोगो द्वारा भी अतिक्रमण के दौरान नालियों को सुरक्षित रखने की वात कही गई हैं जिसके बाबजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय लोगों की वात अनसुना कर दी गई, जबकि उक्त कोरोना महामारी में जिला सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में विकराल रूप ले चुकी हैं वही गन्दी नालियों का पानी रोडों बहता हुआ दुर्गंध मारने वाला पानी आने जाने वालों के लिए परेसानी का कारण बना हुआ है बही इस ओर अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन सिदार्थ जैन जी से वात करने पर सीओ जनपद पंचायत से वात कर जल्द ही नाली सफाई हेतु निर्देशित किये जाने हेतु वात रखी गई जबकि एसडीओ पीडव्लूडी से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि धूमा की नाली का स्टीमेट केन्द्र सरकार को भेज दिया है जिसके वजट आने के वाद ही निर्माण सम्भव है एक ओर कोरोना काल की वैश्विक महामारी व दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने के दौरान टूटी हुई नालियों का दुर्गंध मारता हुये नालियों के गंदे पानी की समस्याओ के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यानाकर्षण की अत्यंत जरूरत है
धूमा निवासी अनेको लोगों का मानना है कि अभी हालही में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम लोगों का दुर्गंध मारती नालियों के जमा पानी से से अनेको वीमारियों के बढ़ने का अंदेशा है वही जल्द ही नाली सफाई व मरमत कार्य शीघ्रता से होना चाहिए चंद्रकिशोर शिवहरे, अरविंद नामदेव ,मनोज जैन, गोपाल नामदेव, अरुण अग्रवाल, अनिल नामदेव सहित अनेको धूमा ग्रामवासियों ने जल्द ही उक्त कार्य को किये जाने हेतु आग्रह किया है!

 

ये क्या कहते है

*- सीओ जनपद पंचायत लखनादौन से जल्द ही वात कर धूमा की उक्त नाली सफाई की व्यवस्था हेतु सम्भव प्रयास करेंगे।

अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन सिदार्थ जैन

*एसडीओ पीडब्लूडी पन्का*

उक्त नाली निर्माण का स्ट्रीमेट केंद्र सरकार को भेज दिया गया है उसके पास होते ही निर्माणकार्य प्रारम्भ कर दिया।  वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जल्द ही नाली सफाई व मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा।

*एसडीओ पीडब्लूडी श्री पन्का*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *