सिवनी 31 जुलाई (लोकवाणी)। मेडिकल कॉलेज सिवनी के इस शैक्षिक सत्र में 50 सीटों में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मेडीकल कॉलेज प्रारंभ होने के सभी रास्ते साफ हो गए है। ज्ञात हो कि मेडीकल कालेज की इमारत कंडीपार में बनकर तैयार खड़ी है। पहले 150 सीटों की योजना थी कि बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए फैकल्टी (संकाय) की कमी बाधा बनी। कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारियों को भी पूरा कर लिया था। महानिदेशक, चिकित्सा एवं शिक्षा के निरीक्षण के बाद एनएमसी टीम ने मेडिकल कॉलेज के भवन और अन्य व्यवस्थाओं की पड़ताल की। जांच के बाद सत्र संचालन की उम्मीद और बढ़ गई थी। मगर एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के मामले में 50 सीटों को स्वीकृति दी है।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी के डीन डॉ. परवेज सिद्धिकी ने बताया कि इस सत्र में मेडीकल कालेज में 50 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों की काउंसलिग 14 अगस्त से प्रांरभ हो रही है इसके बाद बच्चों का प्रवेश प्रांरभ हो जाएगा। वर्तमान समय में मेडीकल कालेज में 40 फैकल्टी है तथा 15 की ओर आवश्यकता है जो कि भरी जारी रही है और मेडीकल कॉलेज को मिल जायेंगी। सिवनी मेडकल कालेज के प्रारंभ होने के सभी रास्ते साफ हो गए है। अगले सत्र में ज्यादा सीटे आ सकती है।