छपारा/सिवनी 31 जुलाई (लोकवाणी)। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चमारी खुर्द ग्राम की माध्यमिक विद्यालय में नियमित शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नही हो पा रही हैं जिसे लेकर ग्रामवासियों ने नियमित शिक्षक की मांग प्रशासन से की है।
ग्राम पंचायत के सरपंच से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक विद्यालय चमारी खुर्द में कोई भी शिक्षक नहीं है, प्राथमिक शाला के शिक्षक के भरोसे उक्त स्कूल चल रहा है। ज्ञात हो कि चमारी खुर्द ग्राम जनपद पंचायत छपारा के उपाध्यक्ष का गांव है, इसके बाद भी ये लोग चमारी खुर्द माध्यमिक स्कूल में रेगुलर शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गई है। बताया गया कि विद्यार्थी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के भरोसे हैं, कक्षा पहली से आठवीं तक एक साथ क्लास लग रही हैं। शिक्षा का स्तर भी शून्य है। ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि विद्यार्थीयो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। खेला जा रहा है। बताया गया कि ग्रामवासियों की शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं, जब उप तहसील चमारी खुर्द के विद्यालय की ऐसी स्थिति है तो अन्य सुदूर ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में कैसी स्थिति होगी, अंदाज लगाया जा सकता है।