देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

जन सुनवाई के माध्यम से आवेदक के घर तक पहुंचा नल जल का पानी

सिवनी 31 जुलाई (लोकवाणी)। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई आम नागरिकों के लिए बड़ी सुविधाजनक एवं प्रभावशाली होती है। जनसुनवाई के माध्यम से आवेदकगण वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सीधे संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराकर अपनी समस्या का निदान प्राप्त करते हैं।
ऐसा ही उदाहरण विगत दिवस आयोजित हुई जनसुनवाई में देखने को मिला जिसमें ग्राम पंचायत मुंडरई खुर्द निवासी श्री नंदकिशोर चंद्रवंशी पेयजल समस्या को लेकर जनसुनवाई पहुंचे थे। उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन को अवगत कराया कि उनके ग्राम में जलजीवन मिशन अंतर्गत जल निगम द्वारा घर-घर नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। किंतु आवेदक का घर ग्राम से थोडी दूरी पर स्थित होने के कारण वह योजना के लाभ से अछूते हैं। जिससे उन्हें एवं उनके परिवारजनों को बड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर सुश्री जैन ने जल निगम के अधिकारियों को आवेदक के घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के निर्देश दिए।
आदेशों के परिपालन में जल निगम के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बुधवार को संबंधित ग्राम पंचायत से समन्वय करते हुए आवेदक श्री चंद्रवंशी के घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई। नल कनेक्शन हो जाने से अब आवेदक को शुद्ध पेयजल की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। जनसुनवाई से माध्यम से अपनी पेयजल संबंधी समस्या का त्वरित निदान पाकर आवेदक श्री चंद्रवंशी अति प्रसन्न नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *