सिवनी 02 अगस्त (लोकवाणी)। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम पिंडरई खुर्द निवासी गौरीशंकर पिता आत्माराम पटले उम्र 54 वर्ष की जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी द्वारा हत्या कर दी गई। घटना के बाद बरघाट पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया है। वहीं शुक्रवार की दोपहर मृतक का शव पोस्टमार्टम किया जाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि मृतक पिता का बेटा भारत के नागरिकों की सुरक्षा के लिए कारगिल में आर्मी सेना में तैनात है वही बरघाट में आर्मी के इस जवान के पिता की उनकी ही पड़ोसी ने हत्या कर दी। थाना प्रभारी मोहनीश बैस के अनुसार गुरूवार को इस प्रकरण में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया था तथा शुक्रवार को मौत होने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई हैै।
जानकारी के अनुसार गौरीशंकर पटले अपने गांव के घर के सामने गुरुवार की रात लगभग 10.30 बजे खड़े थे तथा परिजन घर पर सो रहे थे। तभी लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद के कारण पड़ोसी ठाकुर प्रसाद श्रीवेद व उसके पुत्र मंगेश श्रीवेद ने गौरीशंकर पर प्रहार कर दिया। मारपीट की इस घटना से गौरी शंकर को गंभीर रूप से चोटे आई, जहां परिजन गुरुवार की रात उपचार के लिए बरघाट अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत गौरीशंकर को जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल सिवनी में उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। गौरीशंकर की मृत्यु की खबर उनके इकलौते पुत्र आर्मी के जवान रंजीत पटले को दे दी गई है। पुलिस ने इस प्रकरण में जांच प्रांरभ कर दी है।
