सिवनी 04 अगस्त (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत बालाघाट मार्ग में ग्राम बेहरई के समीप शनिवार की रात ट्रक और कमांडर जीप की आमने सामने से हुई भिंडत में 2 महिलाओं की मौत हो गई तथा 07 यात्री घायल हो गए। इस भीषण सड़क हादसे के बाद सिवनी-बालाघाट मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाया गया तथा यातायात प्रांरभ कराया गया।
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बतया कि सिवनी से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग में बरसात के चलते ट्रक व जीप की आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना का कारण बारिश के कारण रोड का ना दिखना बताया गया है। इस घटना में जीरनबाई व केसरबाई दोनों निवासी ग्राम धारना कलॉॅ की मौके पर ही मौत हो गई, जिनका रविवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं जीप में सवार अन्य सात लोगों को जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया जाकर उपचार किया जा रहा है। घायलों में पुष्पा शेंडे, रेखा मेश्राम, विमला सहारे, शान मेश्राम सभी धारनाकला निवासी तथा मुकेश पराशर, विमला मसुलकर दोनों बहरई, राजकुमार भलावी उमरवाडा गांव निवासी के नाम शामिल है। बताया गया कि कमांडर जीप में सवार महिलाएं खेत में धान का रोपा लगाकर ग्राम लाटगांव से अपने घर वापस हो रही थी। इसी दरम्यान उक्त घटना हो गई।