सिवनी 04 अगस्त (लोकवाणी)। जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता नगर के पास स्थित एक कबाड़ खाने में शनिवार रात अचानक आग लग लगने की घटना सामने आयी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि कबाड़ खाने में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डूंडा सिवनी पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बाम्हनकर ने बताया कि जनता नगर के समीप स्थित सलीम कबाड़ी के कबाड़खाने में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। जिसकी जांच की जा रही है। घटना में वहां रखा सामान जलकर हो गया है। इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
