देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

नकली पुलिस वाले ने महिला से मांगे पैसे, गांलियां दे की मारपीट, अपराध दर्ज

सिवनी 19 अगस्त 2024 (लोकवाणी)। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत नकली पुलिस वाले ने एक महिला से पैसे की मांग की, जब पैसे देने से मना किया तो गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट की। पुलिस ने इस प्रकरण में नकली पुलिस को गिरफ्तार किया है तथा अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि 18 अगसत 2024 को रात्रि में प्रार्थिया श्रीमति प्रागा बाई पति काशीराम पारधी निवासी गंगेरूआ टोला ने रिपोर्ट लेख कराई कि उसके घर पर एक व्यक्ति पुलिस की बर्दी पहने आया और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा, इस दौरान महिला द्वारा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रीतम उर्फ बिट्टू पिता शिवकुमार शर्मा निवासी गुरैया थाना चौरई होना बताया। महिला द्वारा पैसे देने से मना करने पर बर्दीधारी ने गंदी-गंदी गालियां देकर हाथ मरोड दिया और धक्का देकर जमीन में गिरा दिया तथा थाने में रिपोर्ट करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय ग्राम कोटवार और रूपेन्द्र पारधी ने आकर बीच बचाव किया तथा घटना की सूचना डायल 100 वाहन को दी। जहां सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर उस बर्दी वाले थाना लेकर आयी। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी प्रीतम उर्फ बिट्टू शर्मा के विरूद्ध धारा 205, 296, 115 (2), 119(1), 351(2) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
थाना प्रभारी बंडोल बताया कि आरोपी प्रीतम शर्मा की डियूटी के संबध में तस्दीक पर वह नकली पुलिस वाला होना पाया गया है जो पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा था। आरोपी से पुलिस की मोनो लगी वर्दी व मोटर सायकिल मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी से जप्त मोटर सायकिल की तस्दीकी पर उक्त मोटर सायकिल भी चोरी की होना पाया गया, जिसके संबध में थाना कोतवाली जिला छिंदबाड़ा में अपराध कायम है। पता करने पर आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना अमरबाडा, चौरई, छिन्दबाडा, चांद, लखनवाडा मे भी अपराध घटित किया है जिसके विरूध्द कुल 13 अपराध दर्ज है। आरोपी को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया है जहां उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *