सिवनी 25 अगस्त 2024 (लोकवाणी)। थाना कोतवाली द्वारा पूर्व में कई बुलट एवं मोटर साइकिल जिनमें तेज आवाज एवं मॉडीफाईड सायलेंसर के विरूद्ध अभियान छेडा गया था, जो कि अभी जारी है।
नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि इसी क्रम में पूर्व के मुताबिक लगातार कार्यवाही करते हुए बुलेट मोटर साइकिलों को शहर में तेज आवाज मे सायलेंसर का उपयोग करते वाहन चलाते पाया गया जिस पर सख्ती से कार्यवाही की गई है। गत दिवस 24 अगस्त को सिवनी शहर में भ्रमण के दौरान मोटर साइकिल चालक विवेक पिता शिवप्रसाद उम्र 27 साल निवासी पिंडरई खुर्द को बुलट क्रमांक सीजी 04 एलएम 4043 को तेज सायलेंसर बुलट मोटर साइकिल को चलाते पाया गया। जहांे मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1000 रूपये का जुर्माना एवं तेज आवाज वाला सायलेंसर निकलवाया गया।
