देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

CHHAPARA : पुराने बैनगंगा पुल से डंपरों का आवागमन, राहगीरों के लिए बनी परेशानी

छपारा/सिवनी 25 अगस्त 2024 (लोकवाणी)। बैनगंगा नदी पर ब्रिटिश कालीन पुल से भारी वाहनों का आवागमन आमजनों के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है। वही एक ओर बैनगंगा पुल की क्षतिग्रस्त हुई सड़क मरम्मत के लिए राह तक रही है। दूसरी ओर इस पुल से भारी डंपरों का आवागमन बदस्तूत जारी है।
बताया गया कि बैनगंगा पुल से दो पहिया वाहन और पैदल जाने वाले राहगीरों को मुरम से लोड डंपरों के आने जाने से प्रतिदिन परेशानियां हो रही है। ब्रिटिश कालीन समय का उक्त पुल भारी वाहनों के आवागमन योग्य नहीं है वही भारी वाहनों के कारण पुल के और अधिक क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग समय पर उक्त पुल की मरम्मत नहीं करता है वही इस पुल से भारी वाहनों को प्रतिबंधित भी नहीं लगाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार भारी वाहनों के परिवहन के लिए बड़ा पुल है इसके बावजूद भी ब्रिटिश कालीन पुराने पुल से भारी वाहनों का आवागमन किया जा रहा है। मांग की गई है कि भारी वाहन का उक्त पुल से आवागमन रोक जाए, जिससे टू व्हीलर और पैदल चलने वाले राहगीर सुरक्षित रहें। संबंधित विभाग से जन अपेक्षा है कि क्षतिग्रस्त सड़क और पुल की मरम्मत करायी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *