सिवनी 25 अगस्त 2024 (लोकवाणी)।पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने 25 अगस्त को अचानक पहुंचकर छपारा थाना का किया निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सुनील मेहता ने छपारा थाने में पदस्थ पुलिस स्टाफ से की मुलाकात भी की।
इस दौरान थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने जिले के पुलिस कप्तान का पुष्छ गुच्छ के साथ स्वागत किया। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने थाना प्रभारी सहित पदस्थ स्टाप को आवश्यक जानकारियों के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।