सिवनी

सिवनी जिले में अब हुये 72 कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को मिले 19 नये मरीज

  • सिवनी जिले में अब हुये 72 कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को मिले 19 नये मरीज
    सिवनी 27 मार्च 2021 (लोकवाणी)। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज गति से बढ़ती चली जा रही है, वहीं अब सिवनी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी ने बताया कि आईडीएसपी से जिले में कोविड-19 जांच हेतु 332 तथा अभी तक प्रगति 75236 सैंपल लिए गए, जिसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 184 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 148 सैंपल लिए गए, अभी तक प्रगति क्रमश: 47379 तथा 27857 है। शनिवार को आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 12 केस पॉजिटिव मिले तथा कुल पॉजिटिव केस 1238 है। इसी प्रकार आज रैपिड एंटीजन जांच में 7 तथा अब तक 484 केस पॉजिटिव मिले, इस प्रकार जिले में आज 19 तथा आज दिनांक तक कुल 1722 केस पॉजिटिव मिले है।
    कोरोना उपचार पश्चात आज 6 तथा अभी तक 1640 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 19 तथा अभी तक 72 केस है। जिला चिकित्सालय में शनिवार को 1 एक्टिव केस भर्ती हुआ तथा वर्तमान में कुल 20 केसेस उपचाररत है। होम आईसोलेशन में शनिवार की स्थिति में 18 एक्टिव केस तथा अभी तक कुल 52 केस रखे गए है, जिनका उपचार एवं निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *