सिवनी

कार्यशाला में शामिल होकर अधिकारियों ने सीखे आनंद पाने के गुण

राज्य आनंद संस्थान का आयोजन

सिवनी 05 अक्टूबर 2021 (लोकवाणी)। राज्य आनंद संस्थान म.प्र. शासन द्वारा सिवनी जिले के तथास्तु रिसोर्ट टुरिया (खवासा) में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया, जहां मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत पदस्थ विभाग प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन को लेकर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने विशेष रूचि दिखाते हुए राज्य आनंद संस्थान मप्र एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का आग्रह किया गया था जहां सोमवार को भोपाल से आए राज्य आनंद संस्थान के हिमांशु भारत, जितेश जी, सत्यप्रकाश आर्य, कटनी से आए अनिल कांबले, श्रीमति मनीषा कांबले उपस्थित रहे। सहयोगी के रूप में सिवनी जिले में आनंद विभाग में कार्य कर रहे आनंद सहयोगियों ने अपनी महती भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य सिवनी जिले में पदस्थ अधिकारियों के उत्तम स्वास्थ्य, कार्य के दौरान होने वाले तनाव को दृष्टिगत रखते हुए उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाने हेतु यह एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को शासकीय सेवा के दौरान किस तरह से आनंदित रहते हुए कार्य करना चाहिए तथा शासकीय कार्य के दौरान किस तरह से आनंद की ओर बढ़ा जा सकता है इस संबंध में अवगत कराया गया, वहीं राज्य आनंद संस्थान के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय आनंद सहयोगियों ने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न रोचक क्रियाओं एवं अपने संस्मरण के माध्यम से सभी दुख, चिंताओं एवं भय से उठ कर जीवन के हर पल का आनंद लेने की प्रेरणा दी।
उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित जिले केअधिकरियों का कलेक्टर सिवनी द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात राज्य आनंद संस्थान के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। भोपाल से आये जितेश श्रीवास्तव ने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों से सर्वप्रथम स्वयं का नाम व उनका पद पर्ची में लिखकर एक डब्बे में डालने हेतु कहा तथा इसके पश्चात उपस्थितजनों ने अपना परिचय बचपन के नाम से दिया, इस दौरान जितेश श्रीवास्तव ने जीवन का लेखा जोखा विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया जहां घाटा नुकसान कैसे होता है यह बताया गया। जीवन ने आपने कितने लोगों से मदद ली तथा कितने लोगों की मदद की इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया। कटनी से आये अनिल कावले व मनीषा कावले मेरे रिश्ते सत्र में यह बताया कि आप अपने रिश्तों में किस तरह सुधार ला सकते होऔर ये रिश्ते कैसे मजबूत हो सकते है।
कार्यशाला में उपस्थित भोपाल से आये सत्यप्रकाश आर्य ने राज्य आनंद संस्थान का विस्तृत परिचय देते हुये कार्यप्रणाली सेअवगत कराया। यह बताया कि राज्य आनंद संस्थान किस तरह से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करता है और लोगों को आनंद की ओर ले जाता है। राज्य आनंद संस्थान के हिमांशु भारत ने आनंद की ओर विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण देते हुये संपर्क, सुधार व दिशा पर प्रकाश डाला जहां इस बात से अवगत कराया गया कि आनंद की ओर किस तरह से बढा जाता है और प्रतिभागी आनंदित होने के बाद कैसा महसूस करता है। सिवनी के आनंदम टीम से नरेश मिश्रा ने फ्रीडम क्लास विषय पर संबोधन देते हुये बताया कि अल्पविराम से कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है और उन्होंने अपने आप में अल्पविराम लेने के बाद क्या परिवर्तन पाया, इस बात की शेयरिंग उपस्थितजनों के बीच की। आनंदम सहयोगी के रूप में उपस्थित नीलम विश्वकर्मा ने अपने अनुभव शेयर करते हुये बताया कि अल्पविराम लेने के बाद उन्होंने क्या परिवर्तन पाया और उनके साथ हुई एक घटना का उल्लेख करते हुये अल्पविराम लेने के बाद क्या परिणाम सामने आये इस बात से उपस्थितजनों को अवगत कराया और उन्होंने कहा कि अल्पविराम के कारण ही अनेकों परिवर्तन दिखाई देते है। जीवन में आने वाले सुख-दुख विषय पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम जीवन में कितने लोगों से सुख लेते है इसी तरह दुख कितने लोगों को मैरे द्वारा दिया गया तथा कितने लोगों ने मुझे दुख दिया, इस विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। अंत में कलेक्टर सिवनी द्वारा कार्यक्रम को विराम देते हुये उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *