सिवनी

जिले में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव केस

  • जिले में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव केस

सिवनी 11 जनवरी 2022(लोकवाणी)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कोविड-19 सैम्पिलिंग का कार्य निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु गत दिवस 712 तथा अभी तक कुल प्रगति 269059 सैंपल लिए गए।
उन्होंने बताया कि आज भेजे गये सैंपल की जांच में 11 केस पॉजिटिव मिले है तथा आज दिनांक तक कुल 6811 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चात अब तक 6748 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में 35 केस है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.श्रीवास्तव ने जिले के पात्र नागरिकों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करने एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहनने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करने व 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करने संबंधी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *