सिवनी

अतिक्रमण कर संचालित किया जा रहा विंध्याचल ढाबा

  • अतिक्रमण कर संचालित किया जा रहा विंध्याचल ढाबा
    सिवनी 3 जनवरी 2021 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी से जबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग में लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नगझर में ग्राम पंचायत के नुमांइदे ही अतिक्रमण कर भूमि का व्यवसायिक उपयोग कर रहे है। ज्ञात हो कि एक ओर प्रशासन अतिक्रमणरोधी अभियान चलाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत नगझर ऐसा उदाहरण है, जहां का सरपंच स्वयं अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर कब्जा किया है। इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। सूत्रों की माने तो नगझर नेशनल हाईवे में नाली के ऊपर विंध्याचल ढाबा के संचालक एवं ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा किये गये निर्माण कार्य से भविष्य में असुविधा उत्पन्न हो सकती है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि ढाबा संचालक द्वारा नाले पर एक पक्की दीवार का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है, जिससे नाली में बहने वाले पानी में दिक्कत हो सकती है और भविष्य में इसके परिणाम सामने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *