सिवनी 15 जून 2022 (लोकवाणी)। जिले की छपारा पुलिस ने बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ले जा रहा कंटेनर को जप्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छपारा पुलिस ने सूचना के आधार पर छपारा बायपास मार्ग में घेराबंदी की तथा पशुओ का परिवहन करते हुए कंटेनर को धर दबोचा। इस दौरान वाहन का चालक भागने में सफल हो गया। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है। उक्त जप्त कंटेनर में बड़ी संख्या में मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। कंटेनर में मिले मवेशियों को पुलिस द्वारा गौशाला में छोड़ा गया है।
