सिवनी 15 जून 2022 (लोकवाणी)। कार्यपालन अभियंता संभाग सिवनी ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों पर फॉलोअप दर्ज न करने व समय सीमा में शिकायतों का निराकरण न करने को लेकर कनिष्ठ अभियंता बादलपार श्री मिथलेश उइके, कनिष्ठ अभियंता बंडोल श्री भूपाल सिंह उइके, प्रभारी कनिष्ठ अभियंता अरी श्री ओ.पी.पांडे एवं कनिष्ठ अभियंता कुरई श्री पंकज वर्मा के माह जून 2022 के मासिक वेतन से एक-एक दिन का वेतन कटौती करने के आदेश किए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सर्वाेच्च प्राथमिकता पर सी.एम.हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित करें ताकि उपभोक्ताओं की समय से निराकरण किया जा सके।
