- कांग्रेस ने जनसमस्या से कलेक्टर को अवगत कराया
सिवनी 06 मई 2021(लोकवाणी)। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सिवनी में कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन को 1 माह होने जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी लाॅकडाउन से हो रही जनसमस्या व लोगो की आवश्यकता की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराया है।
कोरानाकाल की समस्याओं में जरूरत मंद परिवार जैसे मजदूर, राजमिस्त्री, ड्राईवर, कंडेक्टर, हेल्पर, नाई धोबी, रिक्शा चालक, बढ़ई लोहार, टेलर, कलाकार, फूटपाथ पर व्यवसाय करने वाले, वाहन मिस्त्री, हमाल आदि रोजमर्रा कमाकर जीवन यापन करने वाले को जिला प्रशासन की ओर से कच्ची खाद्य समाग्री व भोजन प्रत्येक विकास खंण्डवार वितरित करने की व्यवस्था की जाये। जिला प्रशासन की ओर से लोगो की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किये जाय जिन परिवारों को भोजन या चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है वह इन नम्बरों में सम्पर्क कर सकता है। संबल योजना के वे हितग्राही जिनके द्वारा समस्त दस्तावेज जमा करने के बाद भी अंतिम संस्कार एवं बीमे की राशि अभी तक अप्राप्त है उक्त राशि हितग्राहीयांे को तत्काल दी जाये। प्रत्येक निजी चिकित्सालयों व पैथोलाॅजी सेन्टरो में मरीजों से ली जाने वाली जाॅच फीस व मरीज को भर्ती किये जाने की राशि का उल्लेख सामने बोर्ड पर चस्पा किया जाये। ऐसी शिकायत मिल रही है कि कुछ निजी चिकित्सकों द्वारा वर्तमान में जाॅच शुल्क दो-तीन गुना बढा दी गयी है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिले में कितनी संख्या में रेमडीसिवर इंजेक्शन व फेबिप्लू टेबलेट उपलब्ध है और किस आधार पर चिन्हित मेड़िकल स्टोर में दिया गया है उनके मूल्य और मात्रा का प्रकाशन स्थानीय अखबारांे में हो। आक्सीजन सहित एवं आक्सीजन रहित एम्बुलेंस के लिए अस्पताल में ही एक बूथ बनाया जाए जो प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर मरीजो को एम्बुलेंस उपलब्ध कराये।
जिला कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में लागू लाॅकडाउन के समय जिले की जनता के हित में उपरोक्त बिन्दुवार मांगो की गंभीरता को ध्यान में रखते रखते हुये शीघ्र निराकरण करने का कष्ट करें।