सिवनी 3 अगस्त 2022 (lokwani)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने एक पटवारी अनूप मिश्रा को 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त दल में शामिल निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि ग्राम धारनाकलॉ स्थित प्राइवेट कार्यालय कक्ष में पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्रार्थी पूनाराम पटले निवासी ग्राम गोंडेगांव तहसील बरघाट जिला सिवनी से उसकी बड़ी मां देवला बाई का मृत्यु प्रमाण पत्र वापस करने तथा प्रार्थी की 67 आरे जमीन जो कि प्रार्थी के बड़े भाई निरंजन पटले के नाम दर्ज थी, उक्त जमीन से नाम हटाने तथा जमीन की रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
पीड़ित किसान पूनाराम पटले ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की थी। जहां योजना अनुसार बुधवार को लोकायुक्त टीम ने घेराबंदी कर पटवारी के निजी ऑफिस में पटवारी अनूप मिश्रा को 11 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। इस प्रकरण में लोकायुक्त की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है। लोकायुक्त के दल में निरीक्षक स्वप्निल दास भूपेंद्र दीवान वा अन्य सदस्य शामिल थे।
