भोपाल, 26 अगस्त 2022 (लोकवाणी ) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को विगत् तीन वित्त वर्षाें के वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये। मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने मुख्यमंत्री सचिवालय, वल्लभ भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान से सौजन्य भेंट के दौरान वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 एवं वित्त वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन सौंपे। इस अवसर पर मप्र मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन भी मौजूद थे। भेंट के दौरान आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया।
Related Articles
पीएम किसान सम्मान निधि में घपला, एसडीएम बिसन सिंह ठाकुर निलंबित
सिवनी। जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने डिंडोरी के तत्कालीन तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर को पीएम किसान सम्मान निधि में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। ठाकुर वर्तमान में सिवनी के घंसौर में एसडीएम रहे है। उनकी लापरवाही से 283 करोड़ रुपये की क्षति हुई और 3916 अपात्र किसानों को लाभ मिला। घंसौर एसडीएम के […]
पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कंट्रोल रूम का गठन
पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कंट्रोल रूम का गठनसिवनी 2 मार्च 2021 ( लोकवाणी)।ग्रीष्म ऋतु में उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट की स्थिति को दूर करने तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु जिले में खण्डस्तर पर ग्रामीण पेयजल समस्या निवारण सेल कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसका दूरभाष […]
कोतवाली पुलिस की मदद से वृद्धा को मिला अधिकार
सिवनी 18 july (lokwani) कोतवाली सिवनी में गत दिवस 16 जुलाई 2024 को वृद्ध महिला सुनीता निमजे पति स्व. हुकुमचंद निमजे जाति कोष्टी उम्र 66 साल निवासी टपरा मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड सिवनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका टपरा मोहल्ला में स्वंय का मकान है जिसमें बेटा अनिल निमजे एवं बहू कमला निमजे रहती […]