सिवनी 26 अगस्त 2022 (लोकवाणी)। पत्रकारों के हितार्थ सक्रिय संगठन श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला स्तरीय आयोजित होने वाले सम्मेलन के आयोजन तथा रूपरेखा तैयार करने हेतु आवश्ययक बैठक 29 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र में स्थित होटल बाहुबली में प्रात: 11 बजे से रखी गई है। इस बैठक में जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल होंगे।
बैठक में श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला सम्मेलन आयोजन को लेकर संगठन के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में भी जिला सम्मेलन को लेकर एक बैठक आयोजित की जा चुकी थी लेकिन पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव के आ जाने के कारण उक्त सम्मेलन आयोजन हेतु तिथि तय नहीं हो पाई थी। पुन: इस आयोजन को लेकर परिषद की बैठक आयोजित है।
जिला स्तरीय इस बैठक में जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की जाएगी तथा संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चाएं उपस्थितजनों के बीच होगी।