सिवनी 18 नवम्बर (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तर पर यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में सिवनी में भी सिवनी विधानसभा के प्रभारी आनंद पंजवानी द्वारा अपने युवा साथियों के साथ यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरूआत की गई । इस कार्यक्रम को लेकर युवाओें में भारी उत्साह है और अनेकों युवाओं ने कार्यक्रम ने पहुंचकर युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अशीष राजपूत ने बताया गया की आज की यह बैठक दो उद्देश्यों को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमे नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल द्वारा नगर के बूथ लेवल पर प्रभारियों की नियुक्ति करना था एवं सिवनी विधानसभा प्रभारी आनंद पंजवानी द्वारा पार्टी में प्रत्येक बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ कर बूथ लेवल पर युवाओं की एक नई टीम तैयार करने की शुरूआत करना था। इसको लेकर कॉंग्रेस मंडलम अध्यक्ष संदेश बस्सा द्वारा अकबर वार्ड व शास्त्री वार्ड एवं मंडलम अध्यक्ष डाल चंद बर्वे जी के महामाया वार्ड एवं पृथ्वीराज चौहान वार्ड में बैठक का आयोजन किया गया एवं इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ज्ञातव्य है कि यह दोनों कार्यक्रम मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जी द्वारा निर्देशित अतिआवश्यक कार्यक्रम है, जिसको लेकर युवाओं में अति उत्साह नजर आ रहा है।
आगे बताया कि प्रदेश की वर्तमान युवा विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश है, देश एवं प्रदेश का युवा वर्ग पूरी तरह एकजुट है एवं रोजगार न मिलने की वजह से प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार को बदलने का मन बना चुका है।इसलिए यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से आज अनेको युवाओं ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ जानो एवं युवा कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में युवा कांग्रेस का दामन थामते हुये कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल द्वारा संगठन एवं प्रभारियों की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई एवं नगर कांग्रेस की बूथ लेवल पर एक मजबूत टीम खड़ी करने की बात कही ।
आज की इन बैठकों में अकबर वार्ड, शास्त्री वार्ड,महामाया वार्ड, पृथ्वीराज चौहान वार्ड से लगभग 78 युवाओं ने आनंद पंजवानी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में नगर कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष श्री इमरान पटेल सहित छेत्र के वरिष्ठों कांग्रेस जनों द्वारा नए युवाओं का स्वागत सत्कार,पुष्प माला पहनाकर किया गया साथ ही युवाओं को सही समय पर सही पार्टी चुनने को लेकर बधाई दी गई, सभी के द्वारा नए युवाओं को समझाइश देते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान कर खुद को इस युवा कांग्रेस संगठन के माध्यम से समाज एवं सिवनी के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते रहने की बात कही गई ।
अंत में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी द्वारा सभी युवा साथियों को आगे संगठन की रूपरेखा, कार्यशैली को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की हम सभी युवाओं की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बड़ने वाली है क्योंकि आगे हमारा लक्ष्य इस प्रदेश की जनता को बीजेपी के कुशासन और इस युवा विरोधी,किसान विरोधी सरकार से छुटकारा दिलवाकर हम सभी के नेता कमलनाथ को 2023 में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है ।
उसराठे,श्रीमती सीता निखारे,श्री जिब्राइल अंसारी,श्री रज्जू चतुर्वेदी,श्री सतीश श्रीवास, इरफान भाई,बाबा भैया,श्री सुजीत गोदरे,श्री अंशुल अवस्थी,श्री अतीक खान,श्री गिरीश सनोडिया,श्री तबरेज अली ,श्री आशीष राजपूत,श्री नरेश नामदेव,श्री अभिषेक सोनी,श्री अंकित ठाकुर, श्री कार्तिक कावरे, श्री कफील खान,श्री मिथलेश यादव,श्री शुभम बंदेवार,श्री खेलेंद्र राजपूत,श्री नामिश कश्यप,श्री प्रमोद यादव,श्री नवीन बघेल,श्री अभिषेक डेहरिया,श्री दीपक बघेल समि
