सिवनी

जिले में उर्वरकों की उपलब्‍धता

सिवनी 30 नवंबर 2020 (लोकवाणी)। जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य निरन्‍तर चल रहा है। कृषकों द्वारा बोनी के समय ही उर्वरकों का आधार डोज खेतों में डाला जाता है। इस परिस्थिति को ध्‍यान में रखते हुए कलेक्‍टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि द्वारा जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन समय-समय पर कृषकों को उर्वरक उपलब्‍ध कराई जा रही है।
उपसंचालक कृषि द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वर्तमान में यूरिया उर्वरक 5424 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 1539 मैट्रिक, एन.पी.के. उर्वरक 3499 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 282 मैट्रिक टन तथा एस.एस.पी. उर्वरक का 5060 मैट्रिक टन भण्‍डारण है। साथ ही जिले के 7 डबल लॉक केन्‍द्रों के गोदामों में यूरिया 779 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 272 मैट्रिक टन, एवं एन.पी.के.एस. 567 मैट्रिक टन उर्वरक भण्‍डारित है।
जिले में संचालित 57 सेवा सहकारी समितियों में उपलब्‍ध यूरिया 967 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 553 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 85 मैट्रिक टन उर्वरक, एस.एस.पी. 908 मैट्रिक टन उर्वरक एव एन.पी.के.एस. 647 मैट्रिक टन उर्वरक भण्‍डारित है।
इसी प्रकार निजी लायसेंसधारी थोक उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 71 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 63 मैट्रिक टन, पोटाश 106 मैट्रिक टन, सुपर फास्‍फेट 980 मैट्रिक टन, एवं एन.पी.के. 423 मैट्रिक टन उर्वरक भण्‍डारित है। निजी लायसेंसधारी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 771 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 82 मैट्रिक टन, पोटाश 40 मैट्रिक टन, सुपर फास्‍फेट 1274 मैट्रिक टन, एवं एन.पी.के. 737 मैट्रिक टन उर्वरक भण्‍डारित है।
दिनांक 29 नवम्‍बर 2022 को श्री पवन कुमार कौरव सहायक संचालक कृषि सिवनी एवं श्री प्रफुल्‍ल घोडेसवार अनुविभागीय अधिकारी कृषि सिवनी द्वारा डबल लॉक केंद्र सिवनी का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कृषकों को डॅबल लॉक केन्‍द्र सिवनी एवं निजी उर्वरक विक्रेता के कॉउन्‍टर लगवाकर सुचारू रूप से उर्वरक वितरण करवाया गया।
किसानों को उर्वरक प्राप्‍त करने संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री प्रफुल्‍ल घोडेश्‍वर सिवनी मो.न.7693955285 (सिवनी, बरघाट, कुरई, केवलारी) विकासखण्‍ड के‍ लिये एवं श्री राजेश मेश्राम अनुविभागीय अधिकारी कृषि-लखनादौन मो.न. 9425851371 (छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा) विकासखण्‍ड के लिए सम्‍पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *