सिवनी

बढ़ा तापमान, गर्म हवाओं से लू लगने का बढ़ा खतरा

सिवनी 15 मई (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। बीते दिनों हुई बारिश ने जहां मौसम में ठंडक ला दी थी, वहीं अब तेज धूप से गर्मी से लोग हलाकान है। जिस प्रकार से मई की शुरुआत बारिश के ठंडक के साथ हुई तो वही बीते 4 दिनों से तापमान ने छलांग लगाते हुए 40 डिग्री तक पहुंच गया। विज्ञों की माने तो आगामी दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावनाएं लग रही है।
दूसरी ओर देखा जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से तेज हवाओं के चलने से लू लगने का खतरा बढ़ रहा है, देर शाम तक गर्म हवाओं का अहसास हो रहा है। ज्ञात हो कि वर्तमान में शादी विवाह का सीजन चल रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगो का आना-जाना लगा हुआ है, वहीं गर्म हवाओं के साथ लू का खतरा भी बना हुआ है।
नगर में पेयजल व्यवस्था ि
जिला मुख्यालय सिवनी के बस स्टैंड के वैष्णो माता मंदिर समिति के द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए पेयजल वाटर फ्रीजर से नल कनेक्शन कर ठंडा पानी व नगर परिषद कार्यालय के सामने मटकों में ठंडा पानी भरकर प्याऊ तथा बाहुबलि चौक में रामदल समिति द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप कॉलोनी के सीएम राइज विद्यालय की वाउंड्रीवॉल के समीप प्याऊ लगाकर आमजनों का राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
बढ रहा तापमान
बीते दिवस 14 मई को सिवनी का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तथा 15 मई को सुबह का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस व शाम को 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों ने आमजनों से अपील की है कि वे घर से निकलते समय सिर पर कपड़ा जरूर लागये। दिन भर पानी पीते रहे तथा अन्य तरल पेय पदार्थ जैसे जूस, लस्सी, मठा आदि का उपयोग करते रहे। यदि गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब होता है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *