सिवनी 15 मई (लोकवाणी)। सहकारिता कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक में निरन्तर जारी है। सहकारिता कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 6 मई से हड़ताल पर बैठे है, वहीं सोमवार को दसवें दिन मुंडन संस्कार करा कर प्रदेश सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। बताया गया कि कर्मचारियों की मुख्य मांग नियमितीकरण की है। मुंडन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न समितियों के सैकड़ों की संख्या में सहकारिता कर्मचारी उपस्थित रहे।
सहकारिता कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बंशी ठाकुर का कहना है कि जब तक सरकार नियमितीकरण एवं वेतनमान संबंधी उनकी विभिन्न मांगे पूरी नहीं करती, हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। आगे बताया कि सहकारी समिति मोहगांव में भृत्य के पद पर पदस्थ सरिता यादव का बीते दिवस सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था, जिनके परिजनों को जिला सहकारी संघ के पदाधिकारियों ने घर मे जाकर दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदाय की। मुंडन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न समितियों के सैकड़ों की संख्या में सहकारिता कर्मचारी उपस्थित रहे।