सिवनी

औद्योगीकरण को बढ़ावा मिले,यह शासन की नीत हैः क्षितिज सिंघल

सिवनी। देश की आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखने और बढ़ाने में उद्योग, व्यापार और व्यापारी वर्ग की बड़ी भूमिका होती है। साथ ही समाज सेवा के कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता रहती है। जिले में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिले व्यापार का विस्तार हो यह शासन की नीत है। शासन द्वारा व्यापारियों के हितों के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए समय-समय पर सेमिनारों के माध्यम से उन्हें जानकारी देने का कार्य किया जाता रहा है। इसी संख्या में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी जिले के व्यापार को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है व्यापारी वर्ग इस योजना का लाभ लेने आगे आए। यह बात जिले के कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बीते दिन चेम्बर आफ कामर्स के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही। उन्होनें कहा कि मैं चेंबर के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त करता हूँ कि,व्यापारियों की किसी भी समस्या के विधिवत तरीके से निदान करने के लिए मेरा सदैव सहयोग रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में व्यापार के विस्तार के लिए शांति और सुरक्षा का वातावरण होना आवश्यक है। इतिहास भी इस बात का साक्षी है कि जहां-जहां शांति और सुरक्षा का वातावरण होता है उस क्षेत्र में व्यापार फलता फूलता है इसके विपरीत असुरक्षा और अशांति वाले क्षेत्रों मैं हमने व्यापारिक गतिविधियों को ठप होते हुए देखा है। मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि इस जिले में चेंबर के गठन के 30 वर्षों के दौरान इस संगठन के चुनाव सदैव आपसी समन्वय से संपन्न हुए हैं जो आप सभी के बीच समन्वय और सौहार्द का प्रमाण है। इस हेतु में आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त करता हूं कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से आपके द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाकर हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार मालू ने कहा कि व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का निदान हमारा कर्तव्य है। जिले में व्यापार का विस्तार हो, नए उद्योगों को उद्योगों को बढ़ावा मिले यह हमारी प्राथमिकता है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे संरक्षक सदस्य जिनका मार्गदर्शन इस संगठन को गतिशील और उद्देश्य पूर्ण बनाने में सहायक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *