सिवनी। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सायकल रैली का आयोजन आगामी 03 फरवरी 2024 को मिशन स्कूल ग्राउंड सिवनी में प्रातः 8.30 बजे किया जायेगा । इस आयोजन की सफलता के लिये सिवनी जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने सायकल आँन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संबंधित विभागो के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेड सभा कक्ष में एक बैठक ली तथा सायकल रैली की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये जिला शिक्षा अधिकारी एस. एस. कुमरे को नोडल अधिकारी तथा श्रीमती मनु धुर्वे संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
बैठक में सायकल आँन समिति एवं संबंधित अधिकारियों की संपन्न बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के उद्देश्य से आयोजित सायकल रैली के आयोजन की जिला कलेक्टर ने सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का व्यापक संदेश देने की पहल लगातार 09 वर्षाे से की जा रही है जो सराहनीय है। इस आयोजन की सफलता के लिये प्रशासन की ओर से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। कलेक्ट्रेड में संपन्न बैठक के पश्चात सायकल रैली के नोडल अधिकारी ने नगर के समस्त शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को सायकल आँन रैली में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के पंजीयन के लिये निर्देश जारी किये है।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सिवनी, जिला शिक्षा अधिकारी, खेल कूद अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जन अभियान परिषद अधिकारी तथा सायकल आँन समिति की ओर से संतोष अग्रवाल, कपिल पांडे, अखिलेश पांडे, संजय मंडल, प्रवेश बाबू भालोटिया उपस्थित रहे ।