सिवनी/लखनादौन। जिले के लखनादौन विकासखंड मुख्यालय में नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को श्री रविन्द्र सिंह आनन्द को नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस में लेख किया गया है कि शॉपिंग काम्पलेक्स एजेसी द्वारा निकाय क्षेत्र में वार्ड कमांक 04 में सार्वजनिक शौचालय से सोसाईटी कॉम्पलेक्स तक शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके खण्ड ए, बी, सी, डी, ई का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। दुकानंे निकाय को हस्तांतरित नहीं होने के कारण निकाय निधि से होने वाले लम्बित विकास कार्य अवरूद्ध होने से नगर परिषद की छवि धूमिल हो रही है। दुकानों का आवंटन न किये जाने से लम्बे समय लगभग 3 वर्षों से बोलीकर्ता मानसिक रूप से परेशान है एवं निरतर नगर परिषद में जन आकोश व्यक्त कर रहे है।
समय सीमा में नहीं हुआ कार्य
सीएमओ नगर पंचायत लखनादौन द्वारा नोटिस में कहा गया है कि ठेकदार श्री रविन्द्र सिंह आनन्द द्वारा समय-सीमा में शॉपिंग काम्पलेक्स की दुकानों का अधिपत्य न दिये जाने पर निकाय को किराये की क्षति हो रही है एवं दुकानों का भी ह्मस हो रहा है। प्रमुख मार्ग की दुकानों के सामने पोर्च में आवारा पशु विचरण एवं गंदगी कर रहे है, जिससे शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
एक सप्ताह में दे अधिपतय
शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण एजेंसी श्री रविन्द्र सिंह आनंद को जारी नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई है कि एक सप्ताह के भीतर निर्मित ब्लॉक ए, बी, सी, डी, ई का विधिवत नगर परिषद को अधिपत्य सौंपे ताकि दुकानों का व्यवस्थित रूप से निराकरण किया जा सके। जहां तक निर्माण कार्य संबंधी शेष राशि का प्रश्न है, इसका अंतिम देयक तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को स्वीकृति प्राप्त होने पर भुगतान की अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।