सिवनी

देर रात्रि में कार खराब होने पर परेशान यात्रियों की डायल 100 ने की मदद

सिवनी 18 july (lokwani)। कोतवाली थाना क्षेत्र सिवनी अंतर्गत सड़क मार्ग से नागपुर से जबलपुर जा रहे एक परिवार की कार 18 जुलाई की देर रात हाईवे पर हुई खराब हो गई थी जहां डायल 112/100 के स्टाफ ने महिलाओं एवं बच्चों को एफआरव्ही वाहन से ले जाकर होटल मे रुकवाया और उस परेशान परिवार की मदद की।
कोतवाली नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सिमरिया बाईपास रोड पर ब्रिज के पास एक परिवार नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान कार के दो टायर खराब हो गए हैं, कार में सवार लोगों में महिलाएँ एवं बच्चे भी थे, जहां पुलिस सहायता की आवश्यकता थी। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में 18 जुलाई की मध्य रात्रि 12.20 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल 112/100 स्टाफ आरक्षक नन्द किशोर परते एवं पायलट ज्योतिष मर्सकोले ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कॉलर राशिद सिद्दीकी परिवार के साथ नागपुर से जबलपुर जा रहे थे, ग्राम सिमरिया बाईपास रोड पर कार के दो टायर पंचर हो गए, साथ में महिलाएं एवं बच्चे भी है, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल 112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी है।
डायल 112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर महिलाओं एवं बच्चों को एफ़आरव्ही वाहन से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर होटल मे रुकवाया और मैकेनिक की व्यवस्था करवायी। देर रात हाईवे पर सहायता के लिए पहुंचे पुलिस अमले व वाहन चालक की कॉलर राशिद सिद्दीकी एवं उनके परिवार द्वारा प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *