देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

सरकारी राशन दुकान के तीन गल्ला चोर गिरफ्तार, आरोपियों से 60 हजार का अनाज व एक कार बरामद

सिवनी। जिले के कुरई थाना अंतर्गत ग्राम गोरखपुर शासकीय उचित्त मुल्य की दुकान संचालक अखिलेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 जून 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान के दरवाजे का ताला तोडकर 44 कट्टी चावल, 14 कट्टी गेहूं, 25 किलो शक्कर इलेक्ट्रानिक तौल काटा कीमती लगभग 60 हजार रूपये की चोरी कर ले गये है। इस रिपोर्ट पर कुरई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज किया था।
विवेचना के दौरान कुरई पुलिस द्वारा ईलेक्ट्रानिक साक्ष्य एवं सीसीटीव्ही केमरे खंगाले गये, जहां घटना दिनांक की रात्रि में पीकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 20 बी.जी. 2518 और शिफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 13 सी.डी. 6256 संदिग्ध हालत में देखी गई। उक्त पिकअप वाहन स्वामी साहील पिता शमशुल खान उम्र 18 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी एवं कार मालिक जीशान पिता जब्बार अली उम्र 22 साल ग्राम बघराज चौकी गोपालगंज थाना लखनवाडा को थाना तलब कर बारिकी से पूछताछ की गई। जहां उन्होंने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। बताया गया कि आरोपी साहील खान व इंदु गोस्वामी ने चोरी किया गया सम्पूर्ण माल ग्राम मोहगांव में छुपाकर रखा होना बताया जहां पुलिस ने 60,000 रूपये कीमत का गल्ला 44 कट्टी चावल (22 क्विंटल), 14 कट्टी गेंहूं (07 क्विटंल), 25 किलो शक्कर 500 रूपय, एक इलेक्ट्रानिक कांटा 4000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। इस प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपी साहील पिता शमशुल खान उम्र 18 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी, जीशान पिता जब्बार अली उम्र 22 साल ग्राम बघराज चौकी गोपालगंज थाना लखनवाडा व इंदु पिता हरिगिरी गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी बघराज थाना लखनवाडा को गिरफ्तार किया है तथा शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *