सिवनी 20 जुलाई (लोकवाणी)। बीते दिवस दिनाँक 13 जुलाई 2024 को जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ख़ैरलांजी के विक्रेता जगन्नाथ वासुदेव एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुनेहरा के समिति प्रबंधक संजय बाघमारे के विरुद्ध पुलिस थाना केवलारी में आईपीसी की धारा 409, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया थां, जिसके विरोध में सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है वही तीसरे दिन हड़ताली कर्मचारियों द्वारा शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए आंदोलन स्थल अम्बेडकर चौक सिवनी में उपस्थित होकर भारी बारिश के बीच संगीतमय भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया।
बताया गया कि मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा सिवनी जिले की घटना के संबंध में प्रदेश स्तर के सहकारिता से जुड़े समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। अगर दो दिवस के अंदर सिवनी जिले के केवलारी विकासखण्ड अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ख़ैरलांजी के विक्रेता जगन्नाथ वासुदेव एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुनेहरा के समिति प्रबंधक संजय बाघमारे के विरुद्ध दर्ज एफआईआर की कार्यवाही वापस नहीं ली जाती तो सहकारिता महासंघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी सिवनी पहुंचकर शासन प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन करते हुए जंगी प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे
