देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आदिवासी समाज 30 जुलाई को सौंपेगा ज्ञापन

सिवनी 29 जुलाई 2024 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी में ऐतिहासिक दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व जनसुविधा हेतु निर्माण कार्य को यथावत जारी रखे जाने, आदिवासी समाज की भावना, आस्था विश्वास के अनुरूप दलसागर तालाब में स्थित टापू में पूजन पाठ व देव स्थल में आवागमन का साधन उपलब्ध कराये जाने हेतु ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में और आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को सामुहिक रूप से मनाये जाने हेतु सिवनी जिले के आदिवासी समाज के सामाजिक संगठनों की विशेष बैठक 28 जुलाई 2024 को आदिवासी सामाजिक मंगल भवन में आयोजित की गई।
आदिवासी समाज की इस बैठक में उपस्थित तिरू चंदनलाल मर्सकोले अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा प्रदेश अध्यक्ष एवं तिरू चित्तोड़ सिंह कुशराम, गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष सिवनी ने संयुक्त रूप से बताया कि लिए गए निर्णय अनुसार माननीय न्यायालय एनजीटी के निर्णय पर पुर्नविचार करने आदिवासी समाज 30 जुलाई को एक सौंपेगा। जिसमें माननीय एनजीटी न्यायालय के समक्ष आग्रहपूर्वक अनुरोध करते हुये दलसागर तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के लिये किये जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में पूर्व दिये गये निर्णय व आदेश पर पुर्नविचार करते हुये आदिवासी समाज की भावना, आस्था, विश्वास के अनुरूप और वर्षों पुरानी मांग के आधार किये जा रहे दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य व ब्रिज के निर्माण कार्य को यथावत जारी रखते हुये शीघ्र पूर्ण कराये जाने की बात रखेगा।
बैठक में विशेष रूप से बुदन सिंह नरेती, चंदन सिंह मर्सकोले, केवल प्रसाद परते, चित्तोड़ सिंह कुशराम, संतकुमार मर्सकोले, विजय उईके, सुरेश उईके, लक्ष्मण मर्सकोले, शेर सिंह परते, एस एस कुमरे, श्वेतांक इनवाती, महेन्द्र कांटेवार, महेश कुमरे, रिंकु कुशराम, प्रहलाद सिंह धुर्वे, राज मर्सकोले, गोपाल परते, जीता मर्सकोले, विक्की मसराम सहित आदिवासी सगा समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *