सिवनी 29 जुलाई 2024 (लोकवाणी)। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा 27 जुलाई को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्मृति लॉन सिवनी में किया गया। प्रतियोगिता के पहले चरण में लिखित प्रतियोगिता में जिले की 169 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट ने प्राप्त किया, उनके साथ कुल 6 टीमों ने द्वितीय चरण के मल्टीमीडिया राउंड में अपना स्थान बनाया। मल्टीमीडिया राउंड को 10 चरणों में जिला क्विज मास्टर संदीप मिश्रा द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया, जिसमे मध्य प्रदेश से जुड़े सभी सांस्कृतिक और पर्यटक धरोहरों को प्रश्नों में स्थान दिया गया। प्रत्येक चरण के बाद दर्शकों से भी नोडल अधिकारी संदीप मिश्रा द्वारा प्रश्न पूछे गए और उन प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों के माध्यम से उपहार भी भेंट किए गए।
जानकारी के अनुसार सभी चरणों में अनेक उतार-चढ़ाव के बाद विजेता टीम में बुढेना कला, उत्कृष्ट लखनादौन एवं ताखला कलॉ एवं उपविजेता धारना कला, उत्कृष्ट बरघाट एवं खापा बाजार विद्यालय रहे, अंतिम चरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढेना कला के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय पर्यटन प्रतियोगिता भोपाल में अपनी हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया, कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ही ज्ञान व जिज्ञासा से आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं और आने वाले भविष्य का भी निर्माण कर सकते हैं, अंत में पुरस्कार वितरण में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवम मैडल जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवजीवन पवार, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत, एस डी एम सुश्री मेघा शर्मा, सहायक संचालक मेहताजी, सहायक नोडल अधिकारी राहुल शिवहरे द्वारा प्रदान किये गए।
