सिवनी 31 जुलाई (लोकवाणी)। अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी बडी कार्यवाही कर रही है, जिन उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बिल जमा नहीं किया है, सिवनी जिले के ऐसे 8333 उपभोक्ताओं पर राशि 267.55 लाख के डीआरए के तहत कार्यवाही की गई है। ऐसे उपभोक्ता जिन पर बकाया राशि देय है, समय सीमा के भीतर भुगतान की अपील की जाती है अन्यथा डीआरए के तहत बैंक खाता सीज करने, कुर्की करने आदि कार्यवाही की जावेगी। बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित करने की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।
