सिवनी। दशहरा के दिन शनिवामें धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व
फोटो- 03, 04, 05र को बारिस के बावजूद भी जिला मुख्यालय सहित आठों विकास खण्ड में हर्षाेल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया। इस दिन जहां लोगों ने शस्त्र का पूजन किया, वहीं अखाड़ों के प्रदर्शन भी किया गया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रामदल समिति द्वारा आयोजित दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले को महाराष्ट्र के कलाकारों ने आकार दिया था। निर्धारित कार्यक्रम बारिस होने के कारण देरी से प्रांरभ हुआ लेकिन आमजनों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश थमते ही दशहरा मैदान हजारों लोगों से भर गया। आयोजन में बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर नगर के कर्मकांडी ब्राह्मण महाआरती की गई। इसके बाद आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो में माता महाकाली अवतार व संक्षिप्त रामायण का मंचन के साथ जमकर आतिशबाजी की गई।इस बार बुराई के प्रतीक रावण का पुतला 51 फिट का महाराष्ट्र के कलाकारों ने एक दिन पहले ही निर्मित का आयोजन स्थल पर खड़ा कर दिया था। जिस पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी रावण दहन के दौरान की गई जो कि देखते ही बन रही थी। अंत में श्रीराम, श्रीलक्ष्मण के अपने अग्निबाणों से रात्रि के समय रावण के पुतले का दहन किया।
आयोजन स्थल मिशन स्कूल में वरिष्ठ बुजुर्गों के लिए, महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था रखी गई ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम में विशेष रूप से सिवनी विधायक दिनेश राय, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सतीश मेहता सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पूरे मैदान में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई, साथ ही कलेक्टेड आफिस रोड, एसपी आफिस रोड़, चौपाटी रोड व मिशन स्कूल मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी। वही चल समारोह में प्रभु श्रीराम, श्रीलक्ष्मण और हनुमान जी आकर्षक रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया। देर रात्रि तक यह आयोजन चलते रहा।
मनोहारी प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रही
इस वर्ष श्रीरामद्वार नेहरू रोड पर बालरूप भगवान रामजी की मनोहारी प्रतिमा विराजित की गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी रही। यह प्रतिमा अयोध्या में 500 वर्षाे बाद प्रतिष्ठित हुए श्रीरामलला विराजमान की प्रतिकृति जैसी थी, जिसे नगर के युवा कलाकार संजय पटेल ने आकार दिया है तथा रुपाली रुनेझा ने इसे श्रृंगारित किया था।