छपारा/सिवनी 13 august (LOKWANI)। जिले के छपारा थाना अंतर्गत मंगलवार को एक ही दिन में एक महिला का शव बैनगंगा नदी में तैरता हुआ पाया गया तथा दूसरा एक युवक का शव फांसी में लटका हुआ पाया गया, जहां पुलिस दोनों प्रकरणों में जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छपारा स्थित बैनगंगा नदी में एक महिला कर शव पानी में तैरता हुआ पाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी छपारा सौरभ पटेल ने बताया कि महिला की शिनाख्त लाजवंती सनोडिया उम्र 28 साल के रूप में हो गई है जिसका ग्राम साजपानी थाना धनौरा के ससुराल है तथा ग्राम कलबोड़ी में मायका है। वर्तमान समय मेें उक्त महिला डूंडासिवनी में एक किराये के मकान में रह रही थी। इस प्रकरण को पुलिस ने जांच में ले लिया है तथा परिजनों से जानकारियां एकत्र की जा रही है तथा यह खोजने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त घटना कैसे व किन परिस्थितियों में हुई है।
वहीं दूूसरा एक प्रकरण और सामने आया है जहां छपारा थाना की भीमगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते एक 24 साल के युवक बंटी चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह यह कहता नजर आ रहा है, कि उसकी प्रेमिका ने महिला थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट कर दी है, जिसके चलते वह है खुदकुशी कर रहा है। इन दोनों प्रकरणों में पुलिस जांच कर रही है।
