सिवनी 28 सितंबर (लोकवाणी)। पेंच टाइगर रिजर्व में हथिनी शेरोन ने एक नर शावक को जन्म दिया है। शेरोन हथनी वर्ष 2009 में अंडमान द्वीप समूह से लाई गई थी। नवजात एवं मॉ दोनों स्वस्थ हैं। वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा एवं शेरोन के महावत एवं चारा कटर मां एवं नवजात का पूरा ध्यान रख रहे हैं।
