मध्य प्रदेश सिवनी

दशहरा के दिन 3 लाख रुपये लागत का महुआ लाहन एवं अवैध शराब जब्त

सिवनी। दशहरा पर्व के दिन गत 12 अक्टूबर 2024 की प्रातः आबकारी विभाग के दल ने ग्राम जावना, ग्राम माहुलझिर तथा ग्राम समनापुर में छापामार कार्यवाही कर 03 लाख रूपये का महुआ लाहन व अवैध शराब बरामद किया है।
सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि गांव जावना में कुछ लोग अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से सप्लाई करने का कार्य करते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी टीम के द्वारा ग्राम जावना में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई है और अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला सड़ा हुआ महुआ लाहन भारी मात्रा में बरामद कर नष्ट किया गया है। वहीं ग्राम माहुलझिर में भी अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बनाते एक युवक को पकड़ा गया है एवं प्लास्टिक के अनेक डिब्बों में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। इसी तरह ग्राम समनापुर में छापा मारा गया और दो युवकों से अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद का जप्त की गई है।
इस कार्यवाही में आबकारी उत्तर वृत्त की प्रभारी सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल पांच आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं, जिसमें एक अज्ञात आरोपी सहित सुधीर बिनोखे आत्मज नर्मदा प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम समनापुर थाना कान्हीवाड़ा, सुमित बिनोखे आत्मज नर्मदा प्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम समनापुर थाना कान्हीवाड़ा, रीतेश मरावी आत्मज ईश्वर दयाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम माहुलझिर थाना कान्हीवाड़ा एवं शांति बाई पत्नी दीनदयाल उम्र 48 वर्ष के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है। बताया गया कि कार्यवाही में लगभग 2800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 65 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब की गई है। जप्त की गई सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *