सिवनी। जिला अधिवक्ता संघ सिवनी ने राजस्व न्यायालय से संबंधित मांगों को लेकर कलेक्टर सिवनी को एक ज्ञापन गुरूवार को सौंपा है।
ज्ञापन में अधिवक्ता संघ ने लेख किया है कि सिविल न्यायालय, सिवनी को यथास्थान विस्तारित किये जाने हेतु उसके आसपास की भूमि आवंटित की जावें, समस्त अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में सुनवाई का समय दोपहर 02 बजे निर्धारित किया जायें तथा पीठासीन अधिकारी दौरे में रहने की स्थिति में विधिवत् सूचना सूचना पटल में चस्पा की जायें, यदि अधिवक्ता सिविल न्यायालय के प्रकरणों में व्यस्त हो तो अधिवक्ताओं का इंतजार किया जाये एवं उक्त स्थिति में अधिवक्ताओं को आगामी दिवस के लिये समय नियत किया जायें, वर्षाे से पदस्थ कर्मचारी व अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी के तत्काल स्थानान्तरण किया जायें तथा राजस्व न्यायालयों में अवैधानिक व्यक्तियों कोटवार एवं दलालों से कोई कार्य ना कराया जाये व बिना अधिवक्ता संघ, सिवनी से जारी किये गये वकालतनामा स्वीकार ना किये जाने का उल्लेख किया गया है।
